Palwal /स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर सुषमा चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 19.05.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद, सिविल सर्जन पलवल डॉ. जय भगवान जाटान ने एक टीम गठित की, जिसकी अगुवाई डॉ. संजय कुमार डिप्टी सिविल सर्जन FW ने की, और टीम में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड को एमटीपी रेड के लिए शामिल किया गया। मुखबिर ने एक नकली ग्राहक को चौंहान अस्पताल, नयागांव, अलावलपुर रोड पर एमटीपी के लिए डॉ. सुंदर से मिलने ले गया। डॉ. सुंदर ने अवैध एमटीपी के लिए 20,000 रुपये की मांग की।
नकली ग्राहक ने डॉ. सुंदर को पैसे दिए, और डॉ. सुंदर ने ये पैसे अपने स्टाफ रोहित को दे दिए। रोहित पैसे लेकर नकली ग्राहक को बाइक से शमशाबाद पलवल के पास राजीव नगर ले गया। टीम ने डॉ. सुंदर को मौके पर पकड़ लिया और रोहित का पीछा किया। रोहित एक घर में गया जहा उसकी मुलाकात एक महिला पूनम से हुई। पूनम ने (नकली ग्राहक) से कहा कि वह बिस्तर पर लेट जाए और कुछ इंजेक्शन तैयार किए, लेकिन नकली ग्राहक ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार को बुलाना चाहती है। इसके बाद टीम घर में दाखिल हुई और तलाशी के दौरान बहुत सारी दवाईया मिलीं, जिनमें ट्रामाडॉल और पेंटाज़सिन सहित बड़ी मात्रा में दवाईयां बरामद की गई घर में एमटीपी (गर्भपात)और DNC (गर्भाशय की सफाई) के उपकरण भी बरामद किए गए। वहां से 7 एमटीपी किट बरामद की गई जिसमें से पांच बिना इस्तेमाल की हुई थी, और दो इस्तेमाल की गई थी । आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई मौके पर चल रही है स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और सभी कार्यवाही उनकी निगरानी में की जा रही है। डॉ जाटान ने बताया कि इनके खिलाफ एम.सी.आई,एमटीपी,ड्रग एक्ट,एनडीपीएस की धराओ के तहत एफ आई आर दर्ज करवाई गई ।
सिविल सर्जन पलवल ने कहा कि पलवल की जनता के हित में किसी भी प्राइवेट हस्पताल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।स्वास्थ्य विभाग की टीम रात के 9pm भी पूरी लगन व ईमानदारी से जानता के हित में अपना कार्य कर रही है ।

