हरियाणा/अतुल्यलोकतंत्र: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी। विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके से 12 खोल बरामद हुए हैं।
दिनदाहड़े हुई इस हत्या के बाद फरीदाबाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास चौधरी पर दो हमलावरों ने फायरिंग की है। फायरिंग उस वक्त हुई, जब विकास अपनी गाड़ी से जिम आ रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हमलावरों की तलाश में लग जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घटना सुबह लगभग 9 पर हुई, जब विकास सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे। जैसे ही विकास अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। विकास पर करीब 10 से 12 गोलियां दागी गई।
सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर विकास पर गोलियां चलाते दिखे। विकास की गर्दन और छाती पर गोली मारी गई है। इसके साथ ही चार गोलियां उनके कार के शीशों पर भी लगी हैं। दोनों हमलावर सफेद रंग की एसएक्स-4 गाड़ी से आए थे। पुलिस ने गाड़ी और हमलावरों की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं।
कांग्रेस बोली:हरियाणा में ये जंगलराज है
विकास चौधरी की हत्या के बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि यह ‘जंगल राज’ है। किसी को कानून का कोई डर नहीं है। कल भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला को चाकू मार दिया गया था। विकास चौधरी की हत्या की जांच होनी चाहिए।
कौन हैं विकास चौधरी
विकास चौधरी हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता थे। विकास कुछ साल पहले ही इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के गुट का बताया जाता था। विकास के इनेलो छोड़ने के पीछे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलना वजह बताई जा रही थी। माना जा रहा था कि इस बार विकास, फरीदाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते थे।
सीटीवी कमरे में कैद हमलावर
वीरवार की सुबह कांग्रेसी नेता विकास चौधरी सेक्टर नौ स्थित जिम में आ रहे थे जैसे ही वह जिम के बाहर अपनी गाडी से निकल ही रहे थे, उन पर हमलावरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। विकास चौधरी को हमलावरों ने 12 गोलियां चलाई थी। उन्हें सर्वोदय सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया है जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बताया गया कि हमलावर गाड़ी में आए थे और वह चार से पांच बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।
Top News
- बेकाबू हुआ ईंटों से भरा ट्रक, बचाने के चक्कर में टेंपो ने…
- केरल टूरिस्ट बोट हादसे में 22 लोगों की मौत
- एसपी पलवल के कुशल निर्देशन में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में…
- अतीक-अशरफ केस में SC ने UP सरकार से जवाब मांगा
- जनसंवाद कार्यक्रम की आड़ में असामाजिक/अपराधिक गतिविधियां की…
- क्या जलवायु परिवर्तन और बढ़ता तापमान के खतरे से अनजान हैं आम…
- शिरोमणि भगत धन्ना जाट की जयंती मना कर हरियाणा सरकार देगी…
- अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में हेड इंजरी मैनेजमेंट पर सीएमई का…
- मध्य प्रदेश के खरगोन में रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी बस,…
आज की खोज खबर (Search Top News)
POPULAR NEWS
दैनिक मासिक समाचार पत्र – Daily Monthly News
Top Breaking News – Hindi
- बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर Helpline Number of Electricity in India (4,625)
- महाराष्ट्र : बीजेपी- शिवसेना की खींचतान के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक (2,013)
- फरीदाबाद: पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, घर में अकेली रह गई 11 साल की बच्ची (1,631)
- अगर फेस्टिव सीजन में घर में करा रहे हैं कलर तो इन बातों का रखे ध्यान (1,430)
- How To register Online FIR Haryana | Property Lost FIR | Police (1,137)
Please Leave a News Review