Crime Branch Palwal ने स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झगड़े में महिला की हत्या मामले में शामिल दो आरोपियों पर कसा शिकंजा

Deepak Sharma

Crime Branch Palwal ने स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झगड़े में महिला की हत्या मामले में शामिल दो आरोपियों पर कसा शिकंजा

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल / पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बारे में खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस ने बताया कि एसपी पलवल श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम ने जवाहर नगर कैंप में सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की हत्या वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

एडिशनल एसपी ने पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जवाहर नगर कैंप की रहने वाली रेखा ने शिकायत दर्ज करवाई कि बीती 14 जुलाई उसके ऊपर सुरेश उर्फ दिलीप, साहिल, अंकुश, आकाश, विकास और उनके स्वजन ने तीसरी मंजिल से शराब की बोतलें और लोहे की रॉड फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया। उसकी भतीजी सरिता और उसके पुत्र पर ईंट से वार किया गया। इस हमले में उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपितों का विरोध किया, मगर आरोपित उसकी भतीजी पर जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर, शराब की बोतलों और लोहे की रॉड से बार-बार वार करते रहे। हमले में उसकी भतीजी सरिता उर्फ नीतू को सिर में गंभीर चोटें आई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके घर के पास सड़क पर आरोपित पक्ष द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाया हुआ है। इस स्पीड ब्रेकर से उन्हें परेशानी होती थी। इसी को लेकर यह झगड़ा हुआ था। हमले में पुलिस ने मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सरिता कि दौराने इलाज मृत्यु हो जाने पर मामले में अब हत्या की धारा जोड़ी गई।

एडिशनल एसपी ने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री लोकेंद्र सिंह के प्रभावी दिशानिर्देश अनुरूप कार्य करते हुए सीआईए पलवल मे तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गत दिनांक 25 जुलाई 2023 को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोपियों की पहचान 1. साहिल पुत्र सुरेश कुमार उर्फ दलीप निवासी जवाहर नगर पलवल 2. सुरेश कुमार उर्फ दलीप पुत्र मामचंद निवासी जवाहर नगर पलवल के रूप में हुई है। वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतु आरोपियों को आज पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment