Palwal / अतुल्य लोकतंत्र ( मुकेश बघेल) सीटीएम द्विजा ने कहा कि सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों तथा सरल पोर्टल पर प्राप्त हुए आवेदनों का सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित समय पर निपटान करना सुनिश्चित करें। जिस विभाग की जो भी शिकायतें पेंडिंग है, उसे यथाशीघ्र पूरा करके पोर्टल पर अपलोड करवाएं। नगराधीश द्विजा गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों, सरल पोर्टल पर प्राप्त हुए आवेदनों के निवारण बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की जो भी शिकायतें अथवा आवेदन लंबित है, उन सभी विभागों के अधिकारी जल्द से जल्द निपटान करवाकर पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीपीग्राम, एसएमजीटी पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निपटान निर्धारित समय अवधि में तत्परता से करना सुनिश्चित करें। सीटीएम ने कहा कि सीएम विंडो, सीपीग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों तथा सरल पोर्टल के माध्यम से आए जिन आवेदनों का निवारण हो चुका है उन्हें भी ऑनलाइन करना जरूरी है। बैठक में बीडीपीओ उपमा अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, एलडीएम विवेक कुमार, तहसीलदार संजीव नागर सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Departmental officers सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायते तथा सरल पोर्टल पर प्राप्त हुए लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र करें निपटान : सीटीएम द्विजा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

