देहरादून / अतुल्य लोकतंत्र : गर्मी की छुट्टियों के साथ ही पहाड़ों पर मौसम का आनंद लेने के लिए लोग अपने बच्चों सहित उत्सुक रहते है।हरियाणा और दिल्ली से ज्यादातर लोग उत्तराखंड के मंसूरी पहुंचते है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में मसूरी में होने वाली ज्यादा भीड़ भाड़ से परेशान होकर अब लोगों ने अपना रुख मसूरी से केवल 22 किलोमीटर ऊपर धनौल्टी की और कर लिया है।प्रकृति की गोद में शांत वातावरण में लोगों को धनौल्टी का माहौल पसंद आने लगा है।
ऐसे में धनौल्टी का होटल हिमालय व्यू के शानदार रूम, साफ सुथरा खाना मिलने के साथ साथ होटल स्टाफ का बेहतरीन रवैया लोगो को ऐसा पसन्द आने लगा है कि धनौल्टी में होटल हिमालय व्यू में रुकना पहला ऑप्शन बन चुका है।होटल के मालिक मृदभाषी रवि रावत ने बताया कि होटल में रुकने वाले लोगों को हम ग्राहक नहीं अपने परिवार का हिस्सा मान उन्हें हर संभव सुविधा देने का प्रयास करते है।उन्होंने बताया होटल में ग्रुप में रुकने वाले लोगों के लिए भी रहने की बेहतरीन व्यवस्था है।बेहतरीन व्यू के रूम के साथ बोन फायर डीजे सहित कई ऐसी सुविधाएं मिलने के चलते होटल में रुकने वाले ग्राहक यहां आने के बाद कहीं ओर जाना भूल जाते है।
होटल में रुके दिल्ली से आए ग्राहक रहमान ने होटल की तारीफ करते हुए कहा कि वह दस में से बारह तरह नंबर इस होटल को देना चाहेंगे।

