पलवल, 06 अक्तूबर/ ब्यूरो: जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद पलवल द्वारा आगामी 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर 2023 तक पलवल में पुराना जी.टी. रोड पर स्थित बाल भवन के प्रांगण में जिला स्तर पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल दिवस समारोह का शुभारंभ 10 अक्तूबर को प्रात: 09 बजे जिला बाल कल्याण परिषद की प्रधान एवं उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए समूह बनाए गए है। प्रथम समूह में 5वीं कक्षा तक, द्वितीय समूह में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक, तृतीय समूह में 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक तथा चतुर्थ समूह में ग्यारहवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रैस, कार्ड मैकिंग, सोलो सांग, सोलो डांस, क्लास्किल सोलो डांस, ग्रुप डांस, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, पार्टि्रओटिक ग्रुप सांग, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग ऑन द स्पॉट, डिक्लेरेशन कॉन्टेक्सट, क्विज प्रतियोगिताएं, बेस्ट ड्रामेबाज, थाली-कलश डेकोरेशन, लडक़े व लड़कियों के लिए फन गेम्स, ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा आगामी 14 नवंबर 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा।

