Palwal / आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को राजकीय उच्च विद्यालय पलवल कैंप में जिला स्तरीय पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल जी रहे।
कार्यक्रम दयानंद, खंड शिक्षा अधिकारी, नवल किशोर मुख्य अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल कैंप, राजेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सुखराम जिला गणित विशेषज्ञ,हिमांशु शर्मा पीजीटी बायोलॉजी, मुकेश तेवतिया कंप्यूटर लैब असिस्टेंट की अगवाई में किया गया।
पर्यावरण प्रदर्शनी में सभी खंडों से प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओ ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और उनमें से फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और कंसोलेशन विजेताओं को विजेता घोषित किया। जिनमें से प्रथम विजेता टीम खुशबू खान GMSSS बुर्का से, द्वितीय स्तर पर देवकरण GSSS घरोंट से, तृतीय स्तर पर प्रीति AMSSS रामगढ़ से रही। कंसोलेशन प्राइज में मनीष GSSS असावटा से रहा इनको इनाम एवं सर्टिफिकेट देकर जिला उपशिक्षा अधिकारी महोदय डॉक्टर मामराज रावत द्वारा हार्दिक बधाई दी गई।
कार्यक्रम की जजमेंट में कॉलेज सत्र के प्रवक्ता डॉक्टर कांता बॉटनी HOD, डिपार्टमेंट एसo डीo कॉलेज पलवल, डॉ सुनीता रानी केमिस्ट्री HOD डिपार्टमेंट, डॉक्टर शिखा मौर्य फिजिक्स HOD डिपार्टमेंट सरस्वती कॉलेज ने की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का गहन जांच करने के उपरांत चारों विजेताएं घोषित करें। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अशोक कुमार बघेल जी ने विजेताओं को उनकी जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए अगले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि जैसे उन्होंने यहां पर प्रदर्शन किया है उससे बेहतर प्रदर्शन की वह इच्छा रखते हुए आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करें।

