पलवल। राजेश दुग्गल, IPS, पुलिस अधीक्षक महोदय पलवल ने अपने कार्यालय से बाहर आकर लोगों की जन समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सूना। इस दौरान दर्जनभर से अधिक समस्याए लोगों ने एसपी साहब के समक्ष रखी। सभी समस्याओं को एसपी सहाब ने तुरंत प्रभाव से संबंधित थाना व चौकियों को फारवर्ड करते हुए सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा।
आगे पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी के साथ ही एसपी साहब ने शिकायतों से संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त आदेश दिए कि लोगों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाए। साथ-साथ लोगों से तालमेल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से उनकी समस्याएं सुने और समय रहते उनका समाधान करें। जिससे पुलिस व आम जनमानस के बीच तालमेल बना रहे, जिसके परिणाम स्वरुप आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने में किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा ना हो।

