पलवल( अतुल्य लोकतंत्र ):जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए के चैयरमैन पुनीश जिंदीया के मार्गदर्शन तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव कुनाल गर्ग नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से महिलाओं की जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन सेक्टर-2 पलवल में स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में किया गया।
शिविर का संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य अमीतेश पारसवाल की मौजूगी में किया गया। पैनल अधिवक्ता रिचा एडवोकेट ने आई.पी.सी. में महिलाओं के लिए वर्णित धाराओं 498-ए, 354, 376, 363, 366, 377 के साथ-साथ पोक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं कार्यस्थल पर महिलाओं की यौन अपराधों से सुरक्षा अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता गीता ने उपस्थित छात्राओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम व पीडि़त के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में महिला हेल्पलाइन नंबर-1091, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-1930, पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112, एबुलेंस हेल्पलाइन नंबर-108, वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर-181, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल से कानूनी सहायता हेल्पलाइन नंबर-01275-298003 के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिन्दगी की खुशियां फाउंडेशन से मंजूर अहमद व उनकी टीम, सखी सहेली फाउंडेशन से अनीता भारद्वाज, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रवीण, पैनल अधिवक्ता रणसिंह तेवतिया व स्कूल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
इस मौके पर छात्राओं को लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं की शंका का भी समाधान किया गया। इस कार्यशाला का संयोजन प्राधिकरण के समन्वयक प्रदीप जोशी द्वारा किया गया।

