के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Deepak Sharma

के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल /के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल का CBSE 12वी० कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। के० सी० एम० के छात्रा कीर्ति कंसल ने मेडिकल संकाय में 96.2% तथा प्रियांशी आर्या ने नॉन मेडिकल संकाय में 96.2% अंक लेकर स्कूल को टॉप किया। स्कूल की छात्रा पलक भारद्वाज तथा आयुष शर्मा ने 96% अंक लेकर स्कूल में द्वितीय तथा मुस्कान अग्रवाल ने 95.4 % अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। तान्या बघेल ने 95%, दक्ष दीक्षित ने 93.6% अंक, प्रियांशी तथा कुनिश्का सेठी ने 92.8% अंक, दृष्टि ने 92.6% अंक, नितिन ने 92.2% अंक, हिमांशी ने 91.8% अंक, आयुषी ने 91.6% अंक, दक्ष सहरावत ने 91.4%, अभिनव ने 91.2% अंक, जतिन व यश फौजदार ने 90.6% अंक व सिमरन तांगर ने 90% अंक प्राप्त किए। स्कूल के कुल 18 बच्चों ने 90% से अधिक तथा 120 बच्चों ने 80% से अधिक अंक तथा 171 बच्चों ने 75% से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रौशन किया।

स्कूल के कुल 110 बच्चों ने विषयवार 95% से अधिक तथा 279 बच्चों ने विषयवार 90% से अधिक अंक तथा 755 बच्चों ने विषयवार मेरिट लेकर स्कूल का नाम पूरे जिले में रौशन किया। इंग्लिश में प्रियांशी आर्या व पलक भारद्वाज ने 98 अंक, केमिस्ट्री में कीर्ति व कुनिश्का सेठी ने 99 अंक, बायोलॉजी में ज्योति ने 97 अंक, मैथ्स में प्रियांशी आर्या ने 99 अंक, फिजिकल एजुकेशन में आयुष, तान्या, प्रियांशी, वंशिका व प्रियंका ने 99 अंक, म्यूजिक में टीना व अभिनव ने 97 अंक, फिजिक्स में प्रियांशी आर्या, आयुष शर्मा, कीर्ति, तान्या, भूषण व ख़ुशी ने 95 अंक लिए। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज व प्रिंसिपल श्रीमती पारुल भारद्वाज ने सभी अभिभावको व छात्रों को बहुत बधाई दी तथा विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी स्कूल इसी तरह मेहनत करता रहेगा तथा पलवल जिले का नाम रौशन करता रहेगा।

Leave a Comment