Palwal/ पलवल के पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया । सर्वप्रथम स्कूल में हवन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ( N.I.T.) सतीश फ़ागना थे।
विधायक ( N.I.T.) सतीश फ़ागना ने अपने सम्बोधन मे स्कूल के संचालक एवं मैनेजमेंट कमिटी के कार्यों की सराहना की और बच्चों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वेद राम शर्मा,डॉ अतुल अग्रवाल , डॉ पंकज तुल्ली, नरेश गुप्ता, चेयरमैन कंचन पब्लिक स्कूल) संतोष भार्गव, बबलू दीवान, एस. एन शर्मा, एवं चंदन बघेल ( पाल बघेल सभा ) आदि विशिष्ट अतिथियों का स्वागत राहुल पाल ने किया।
अतिथियों ने बच्चों द्वारा पेश सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन आर सी पाल ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

