श्री तंवर बोले, अपना भारत मोर्चा बनेगा आमजन मानस की आवाज, खोलेगा सरकार की पोल
90 विधानसभाओं में करेंगे सभाएं, संगठन को मजूत करने के लिए चलाया जाएगा अभियान
फरीदाबाद। अपना भारत मोर्चा के संयोजक डा. अशोक तंवर ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। दिनोंदिन सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों का उच्च शिखर पर पहुंचने सरकार की जनविरोधी नीतियों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त आ चुकी जनता को सरकार लगातार झटके पर झटका दे रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे। आपदा में अवसर ढूंढने वाली इस अकर्मण्य सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को आपदा में डाल दिया है। एक तरफ अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। श्री तंवर आज फरीदाबाद जिले के गांव (मंझावली) मौजाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं मोर्चा के फरीदाबाद फाउंडर मेम्बर पं. राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने फरीदाबाद आगमन पर श्री तंवर का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने डा. अशोक तंवर की नीतियों से प्रभावित होकर अपना भारत मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की। मोर्चा में शामिल हुए सभी युवा साथियों का अशोक तंवर ने स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि यह मोर्चा उनका नहीं बल्कि छत्तीस बिरादरी का मोर्चा है और इसका उद्देश्य आमजन मानस की आवाज को बुलंद करना है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है, कांग्र्रेस जहां आपसी कलह में कमजोर हो रही है वहीं इनेलो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, ऐसे में अपना भारत मोर्चा आमजन की आवाज बनेगा और सरकार की नकामियों को जनता के समक्ष उजागर करेगा। श्री तंवर ने कहा कि वह प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और संगठन को मजबूत करके कार्यकर्ताओं को मोर्चे की नीतियों के प्रति प्रेरित करेंगे। डा. अशोक तंवर ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे कमजोर सरकार रही है, जिसने प्रदेश को उन्नति की राह पर लाने की बजाए कर्जाे के बोझ तले दबा दिया है। आज सरकार की गलत नीतियों से मजदूर, पिछड़ा वर्ग, दलित, गरीब अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए जद्दोजेहद कर रहे है, लेकिन सरकार कोरोना महामारी में ऐसी कोई राहत लोगों को नहीं दे पाई बल्कि महंगाई और टैक्सों का बोझ लादकर लोगों की जेबों पर डाका डालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद उन्होंने हमेशा से ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। आज जब हमारे देश पर एक बेहद ही कमजोर सरकार का शासन है, इस मुश्किल वक्त में भी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना भारत मोर्चा पूरी मजबूती के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रहा है और आने वाले समय में जनविरोधी इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बड़ा जनांदोलन शुरू करेगा। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गौरव पायलट, प्रेमपाल शर्मा, विष्णु शर्मा, सुनील शर्मा द्वारा किया गया, जबकि इस अवसर पर गुरमेज सिंह गोंदर, एडवोकेट धनीराम, पूर्व पार्षद भाई महावीर सिंह, सरदार निरंजन सिंह, पूर्व बसपा जि़ला अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह तंवर, के सी शर्मा, राकेश सदवल चेयरमैन, रिजक समाज, पूर्व पृथला विधानसभा जोगिंदर जांगडा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।
Top News
- बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ…
- रिवाज़पुर सोशल वेलफेयर संघर्ष समिति और सेव फरीदाबाद संस्था के…
- पलवल पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी- पुलिस…
- बिजली कर्मी सही तरीके से लें मीटर की रीडिंग नहीं तो होगी…
- ग्राम पंचायत घोडी व पृथला में चलाया गया संतृप्ति जन सुरक्षा…
- मन की बात कार्यक्रम जन आंदोलन बन गया है: कृष्ण पाल गुर्जर
- एनआईटी 86 के ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी से जुडऩे के…
- क्या जलवायु परिवर्तन और बढ़ता तापमान के खतरे से अनजान हैं आम…
- प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई का रही है अनेकों…
आज की खोज खबर (Search Top News)
POPULAR NEWS
दैनिक मासिक समाचार पत्र – Daily Monthly News
Top Breaking News – Hindi
- बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर Helpline Number of Electricity in India (4,730)
- महाराष्ट्र : बीजेपी- शिवसेना की खींचतान के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक (2,035)
- फरीदाबाद: पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, घर में अकेली रह गई 11 साल की बच्ची (1,674)
- अगर फेस्टिव सीजन में घर में करा रहे हैं कलर तो इन बातों का रखे ध्यान (1,466)
- शरद पवार ने NCP का अध्यक्ष पद छोड़ा , इस्तीफा देने का ऐलान किया (1,280)
Please Leave a News Review