फरीदाबाद, 12 मार्च । पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड के सफाये के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस उपायुक्त , अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाई करते हुए वांछित मुख्य आरोपी हेमन्त उर्फ बाबा निवासी पंजाबी मोहल्ला पिनगवां मेवात को पकडऩे में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने 25000 क्रस्. के मोस्टवांटेड आरोपी को थाना शहर बल्लबगढ़ के 2020 के गांजा तस्करी के मुकदमें में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होने बताया कि आरोपी के खिलाफ उपरोक्त मुकदमा में 25000 का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी हेमंत उफऱ् बाबा गांजा सफ्लाई करने का मुख्य वांछित आरोपी है जो पुन्हाना मेवात से काफी महीनो से फरीदाबाद में गांजा सफ्लाई का करोबार करता था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान व मेवात में अलग अलग जगह पर अपना नाम बदल कर रहता था। उन्होने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाई करते हुए आरोपी को पुन्हाना मेवात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
नशे तस्करी में फरार 25 हजार के मोस्टवांटेड इनामी बदमाश पुलिस ने पकड़ा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

