फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद के द्वारा लघु सचिवालय बडख़ल के पास स्वयं सहायता समूह के 16 महिलाओं द्वारा हाथ से बने हुए सामान की प्रदर्शनी लगवाई गयी। प्रदर्शनी का शुभारम्भ उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज सेतिया द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सामान खरीद कर स्वयं सहायता समूह की महिलायों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सर्टिफिकेट तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। वन स्टॉप सेंटर द्वारा पम्पलेट वितरण किया तथा सुविधाओं की जानकारी दी गयी। प्रदर्शनी में सीडीपीओ शकुन्तला रखेजा, अनीता गाबा तथा वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ द्वारा भाग लिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के हाथ से बने सामान की प्रदर्शनी लगवाई
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

