फरीदाबाद के सेक्टर 37 में लाला दिवान चंद चैरिटेबल अस्पताल को 10 सिलेंडर दिए गए

Deepak Sharma

फरीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र ): अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत (सीएसआर) क्रेडाई एनसीआर ने नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट  से  एनसीआर के प्रतिष्ठित चैरिटेबल हॉस्पिटलों को 47 टाइप डी जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं.

इसके अंतर्गत फरीदाबाद के सेक्टर 37 में लाला दिवान चंद चैरिटेबल अस्पताल को 10 सिलेंडर दिए गए।

फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम के विवेकानंद आरोग्य केंद्र, सेक्टर 12ए, गुरुग्राम को 10  सिलेंडर और जैन संत फूल चंद जी चैरिटेबल अस्पताल सेक्टर 4 को 5  सिलेंडर दिए गए, दिल्ली के किंग्सवे कैंप में जोसेफ हंस चैरिटेबल अस्पताल को 10  सिलेंडर और नोएडा के सेक्टर-115 में राम सेवा चैरिटेबल अस्पताल को 12 सिलेंडर दिए गए।

इस पहल के बारे में बात करते हुए क्रेडाई एनसीआर के प्रेजिडेंट मनोज गौड़ ने कहा, “क्रेडाई एनसीआर में हम लोगों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डालने में विश्वास करते हैं। इन चैरिटेबल अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर का दान महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने और जीवन बचाने की दिशा में एक छोटा कदम है।

क्रेडाई एनसीआर ने भी कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान इसी तरह की पहल की थी और मेडिकल ऑक्सीजन की गंभीर कमी से निपटने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की थी।

Leave a Comment