फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में मोहना मार्ग पर बनाए जा रहे एलिवेटेड पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दस्ता ने गुरुवार को अर्थमूवर से 15 अतिक्रमण तोड़े। यह कार्रवाई अस्पताल रोड से शुरू होकर मोहना मार्ग तक की गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट विभाग के उपमंडल अधिकारी विकास वर्मा थे। थाना आदर्श नगर की पुलिस टीम मौजूद थी। मोहना रोड पर पीडब्ल्यूडी सेक्टर-64 से लेकर दशहरा मैदान तक एलिवेटेड पुल बना रही है।
इस पुल को बनाने में विभाग को पंजाबी धर्मशाला से लेकर आकाश सिनेमा तक दुकानदारों द्वारा पीडब्ल्यूडी की भूमि पर किए हुए अतिक्रमण से बाधा आ रही है। ऐसे 80 दुकानदारों की विभाग ने सूची तैयार की है। विभाग ने 15 दुकानदारों को नोटिस दिए थे। इन नोटिसों के बाद विभाग के दस्ता ने बुधवार को तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। अस्पताल रोड पर कैलाश चंद शर्मा, अमित, विजय और इंद्र भाटिया की फैक्ट्री शेड तोड़े। इस मौके पर इंद्र भाटिया के बेटा पवन भाटिया का कहना था कि उन्हें यह भूमि नगर निगम ने 1971 में अलाट की थी। निगम हमसे पानी, सीवर के चार्ज वसूल करता रहा।
निगम ने इस भूमि को कभी भी अपने रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया। निगम का कहना है कि जो भूमि भाटिया, कैलाश चंद शर्मा को दी हुई है उसका 156 नंबर खसरा है और जहां पर लाइब्रेरी मार्केट बनाई गई है वह खसरा नंबर 184 है। खसरा 156 लोक निर्माण विभाग का है और खसरा नंबर-184 नगर निगम का है। भाटिया का कहना है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सारे कागज दिखाए, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले उन्हें इस भूमि की आवश्यकता नहीं थी।
अब इस भूमि की आवश्यकता है, इसलिए खाली करा रहे हैं। विभाग के दस्ते ने तोडफ़ोड़ शुरू करने से दो घंटे पहले कहा कि अपना सामान हटा लो, वह तोडफ़ोड़ करने वाले हैं। जबकि उन्होंने दो दिन पहले ही विभाग से दो दिन का और समय दिए जाने की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल का कहना है कि हमने उन सभी दुकानदारों के अतिक्रमण तोडऩे के लिए कहा है, जिनको नोटिस दिए हुए थे। जिन दुकानदारों को अभी तक नोटिस नहीं मिले हैं, उन्हें भी नोटिस दिए जाएंगे। जिनकी भी दुकानों पर निशान लगे हुए उन सभी के निर्माणों को तोड़ा जाएगा। बिना तोड़े एलिवेटेड पुल का निर्माण संभव नहीं है।

