फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी चावला कॉलोनी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चमन की टीम ने लावारिस घूम रही नाबालिक 17 वर्षीय लड़की को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है। चावला कलोनी की पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी, रात्रि करीब 11 बजे चावला कॉलोनी 100 फुट रोड पर एक नाबालिक लड़की घूमते हुए मिली। जिसे पूछताछ की गई तो लड़की ने बताया कि वह आगरा से यहां अपने रिश्तेदार के घर आई है। जिसका वह पता भूल गई है। लड़की से काफी पूछताछ के बाद उसके पिता का फोन नंबर मिला। जिस पर बात करने से पता चला कि लड़की घर से बिना बताए हुए निकली हुई है। लड़की की गुमशुदगी की शिकायत थाना शाहगंज आगरा में दी हुई है। लड़की के पिता ने अनुसंधान अधिकारी का मोबाईल नंबर भी चावला कलोनी गस्त कर रही पुलिस को दिया। गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने आगरा पुलिस जांच अधिकारी से बात की, फरीदाबाद बुलाया। पुलिस लड़की के पिता के साथ फरीदाबाद आई। लड़की के पिता ने बताया कि लड़की बिना बताए घर से निकल आई थी। जिसकी सूचना उन्होंने आगरा पुलिस को दी थी। लड़की ने बताया कि वह किसी बात को लेकर अपने परिजनों के साथ नाराज थी। लड़की को पुलिस टीम ने परिजनों की मौजूदगी में शाहागंज पुलिस के हवाले कर दिया है। लड़की के परिजनों एवं आगरा पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।
आगरा से गुम हुई 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को चौकी चावला कलोनी की टीम ने बरामद कर किया परिजनों के हवाले
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

