फरीदाबाद, 19 जून। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज सोमवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी गुजरान में महा जनसंपर्क अभियान के तहत जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, ब्लाक समिति के चेयरमैन अनिल लौहिया, सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह लोहिया पूर्व चेयरमैन रामबीर सिंह, बीजेपी नेता आरएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। गांव वासियों में गांव पहुंचने पर परिवहन मंत्री का स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम में बल्लबगढ़ से धौज वाया खेड़ी गुजरान रोडवेज बस चलाने के आदेश दिए। जन संवाद कार्यक्रम में गांव की तरफ से यह मांग रखी गई थी। वहीं पंचायती राज के एसडीओ को अधूरी जानकारी रखने पर फटकार लगाई गई। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि गांव जन संवाद कार्यक्रमों ना पहुंचने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी होंगे। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार परिवहन खनन एवं भू-विज्ञान चुनाव तथा उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा गांव खेङी गुजरान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। जहां गांव में लोगों की समस्याएं सुनकर कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।

