फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने गुरुवार को एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-11डी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसको ठगों द्वारा एक ‘वर्मास बुक डिस्कशंस’ के ग्रुप में जोडा गया। जहां पर क्यूआईबी और आईपीओ के माध्यम से लाभ कमाने बारे प्रशिक्षण दिया जाता था, 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद क्यूआईी ट्रैडिग के लिए पंजीकरण के लिए कहा गया।
जिसके बाद उसने ठगों द्वारा दी गई वेबसाइट पर 50 हजार रूपये देकर खाता खुलवाया। जहां रोज़ाना सुबह भारतीय मार्केट और शाम को यूएसए मार्केट में क्यूआईबी ट्रैडिंग करवाई जाती थी। जिसके बाद ठगों द्वारा उसे आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया, जिसके लिए उसने कुल 29 लाख 9 हजार 269 रू का निवेश किया। 11 जून को जब उसके ट्रैडिंग अकाउंट में 80 लाख रुपए दिख रहे थे, तब उसने 31 लाख रुपए निकालने का अनुरोध किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए अकाउंट मैनेजर के पास मैसेज किया तो उसके किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया गया। तब उसे पता चला कि यह एक साइबर फ्रॉड था। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार (23) निवासी सैक्टर 58 गौतमबुद्ध नगर नोएडा उ0 प्र0 हाल युसुफपुर चकसवेरी नोएडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0, शिवम कुमार (25) निवासी हनुमान नगर, युसुफपुर चकसवेरी नोएडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0, असिम अंसारी(38) निवासी गाँव दरौदै जिला सिवान बिहार हाल आगापुर सैक्टर 16 नोएडा उ0प्र0, दीपांशु(19) निवासी राहुल विहार गाजियाबाद उ0प्र0, सुनील कुमार(44) वासी सैक्टर 8सी भोकारो स्टील सिटी झारखंड, जतिन गुप्ता (28) निवासी हैबोवाल खुर्द नियर ऋषि नगर लुधियाना पंजाब व रणजीत कौर (44) निवासी चिमनी रोड, न्यु शिमलापुरी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे।
ये सभी पहले खाताधारकों को ढूंढते, फिर ये उनके खाता की किट लेकर खाताधारक को नोएड़ा लेकर आते और जब तक उनके खाता प्रयोग होता तब तक उन्हें अपने साथ रखते थे और फिर खाते का काम पूरा होने के उपरांत खाताधारक के वापिस भेज देते थे। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

