फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 47 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को जोधपुर से गिरफ्तार किया। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जोधपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज शिकायत के अनुसार सेक्टर-88 के एक व्यक्ति ने यस सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म पर निवेश किया था। पीड़ित वॉट्सऐप पर ठगों के संपर्क में आया। उसने इंट्रा डे ट्रेडिंग, स्टॉक और दो आईपीओ में कुल 47 लाख 75 हजार रुपए का निवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके मैसेज और कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस ने जोधपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विनोद (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जोधपुर), अजत (रिंग रोड, जोधपुर) और अरविंद (रिंग रोड, जोधपुर) शामिल हैं।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी फर्जी आईडी से बैंक खाते खोलते थे। अजत के खाते में इस मामले के 11.80 लाख रुपए आए थे। विनोद इन पैसों को निकालकर अरविंद को देता था, जो आगे ठगों तक पहुंचा देता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

