फरीदाबाद। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य की देखरेख में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस राकेश कुमार आर्य के आदेश पर थाना सदर बल्लबगढ़ थाना में मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को नायब तहसीलदार बल्लबगढ दिनेश की देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
नष्ट किए गए उपरोक्त मादक पदार्थों में थाना सदर बल्लबगढ़ पुलिस द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थ शामिल है जिन्हें कई वर्षों से नष्ट नहीं किया गया था।
एक मामले की वर्ष 2017 से मालखाने में जमा 900 बियर बोतल, 660 अग्रेजी की बोतल मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है तथा 2 मामले वर्ष 2018 के जिसमें एक में 7200 देसी की बोतल और दुसरे में 4644 अग्रेजी की बोतल को नष्ट किया गया है।

