फरीदाबाद, 30 मई । गांव सागरपुर व जाजरू में निजी फर्म द्वारा अवैध खनने के मामले में आज एसडीएम बल्लभगढ़ ने कार्यवाही करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता (आईएएस) के संज्ञान में यह मामला आया कि गांव सागरपुर व जाजरू के बीच में कोई फर्म अवैध रूप से खनन कर रही है। सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार एसडीएम अपराजिता ने मामला संज्ञान में आते ही संबंधित तहसीलदार व एसीपी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम के दिशा निर्देशों पर आज रविवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कैन्हिया लाल ने एसएचओ आदर्श नगर के साथ संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गांव सागरपुर व जाजरू के बीच में निरीक्षण में अवैध खनन का मामला पकड़ा गया। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया है। जिनको आदर्श नगर बल्लभगढ़ में लाया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई करके उक्त मामले में पर्चा भी दर्ज कर लिया गया है।
अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर जब्त
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

