पलवल (अतुल्य लोकतंत्र ): एसडीएम वैशाली सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में डा. बी.आर. अंबेडकर महाविद्यालय पलवल में आगामी 18 अपै्रल को ब्लॉक स्तर पर लगाए जाने वाले ब्लॉक लेवल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम के तहत हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में हेल्थ चैकअप के साथ-साथ आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा। मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को जागरूक करने के लिए मेले में पहुंचकर अपना कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
आगामी 18 से 22 अप्रैल तक जिला में खंड स्तर पर हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम के तहत हेल्थ मेले आयोजित किए जाने के संदर्भ में मंगलवार लघु सचिवालय के कांफे्रस हॉल में एसडीएम वैशाली सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का हुई। उन्होंने स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर आगामी 18 अप्रैल 2022 को में डा. बी.आर. अम्बेडकर महाविद्यालय, पलवल में जिला पलवल में ब्लॉक स्तर पर लगाए जाने वाले ब्लॉक लेवल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम के तहत हेल्थ मेले का शुभारंभ करेंगे।
बैठक में सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, उप सिविल सर्जन एवं आयुष्मान भारत के पलवल के नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र, उप सिविल सर्जन नवीन गर्ग, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अरविंद कुमार, जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल अधिकारी मैरी मसीह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नूपुर, आयुष विभाग के डा.संजीव तोमर, डा. पुरेन्द्र चौहान,मौहम्मद इरफान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम वैशाली सिंह ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आगामी 18 से 22 अप्रैल तक जिला में खंड स्तर पर हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम के तहत हेल्थ मेले आयोजित किए जाएंगे। मेले में हेल्थ चैक-अप के साथ-साथ आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने पलवल खंड के लोगों से आह्वïान किया कि वे इस स्वास्थ्य में स्वास्थ्य जांच कराएं तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थी भी मेले में पहुंचकर अपना कार्ड अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत लाभार्थी एक वर्ष में अपने परिवार को पांच लाख रुपए तक का ईलाज पैनल में शामिल हस्पताल में निशुल्क करवा सकते है।
बॉक्स:
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने वाले लोगों से आह्वïान
आयुष्मान भारत कार्ड हेतु स्वास्थ्य मेले में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे ओटीपी के लिए अपने साथ अपना मोबाईल फोन, आधार कार्ड व राशन कार्ड अवश्य लाएं, ताकी स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित सुविधाओं में आपका रजिस्टेशन किया जा सके। जिससे आप सभी भविष्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ उठा सके।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बैठक में ब्लॉक लेवल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम के तहत हेल्थ मेलों के आयोजनों के संबंध में तैयार की गई रूपरेखा की विस्तारपूर्व जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 अप्रैल 2022 को डा. बी.आर. अम्बेडकर महाविद्यालय, पलवल में, 19 अपै्रल को राजकीय विद्यालय नंगला भीकू में, 20 अपै्रल को हथीन के मेवात मॉडल स्कूल में, 21 अपै्रल राजकीय महाविद्यालय होडल में तथा 22 अपै्रल 2022 को बडोली के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य, आयुष, युवा कार्यक्रम एवं खेल, खाद्य एवं सुरक्षा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत राज, आवास एवं शहरी विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे । हेल्थ मेला में स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उनके कार्ड स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत ई-कार्ड, कार्डबेनिफिट्स, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पैनल के सरकारी और निजी अस्पतालों के बूथों की सूची, लाभार्थियों के लिए उपचार के विकल्प और निरंतर देखभाल की जानकारी प्रदान की जाएगी।
A K A M के तहत डा. बी.आर. अंबेडकर महाविद्यालय पलवल में 18 अप्रैल को लगाया जाएगा स्वास्थ्य मेला: वैशाली सिंह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

