फरीदाबाद। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के नाम पर युवक को जाल में फंसाकर उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चिंटू (निवासी जटवारी, मथुरा) और सूरज दिवाकर (निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस अब इस वारदात में शामिल अन्य चार फरार साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डबुआ कॉलोनी निवासी ईशान ने थाना बीपीटीपी में शिकायत दर्ज कराई थी। ईशान की इंस्टाग्राम के जरिए एक लड़की से दोस्ती हुई थी। 4 जनवरी को कथित लड़की ने उसे मिलने के लिए सेक्टर-89 बुलाया। जब ईशान वहां पहुंचा, तो वहां लड़की के बजाय दो मोटरसाइकिलों पर 6 युवक आए। उन्होंने आते ही ईशान को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने ईशान पर सुए से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ईशान की कुछ दिन पहले उनके साथी ‘देव’ के साथ कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए देव ने इंस्टाग्राम के जरिए ईशान को फंसाने की साजिश रची। 4 जनवरी को देव अपने साथ चिंटू, सूरज और तीन अन्य लड़कों को लेकर सेक्टर-89 पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। अपराध शाखा ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य फरार आरोपियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

