फरीदाबाद। नाइजीरियन व्यक्तियों के फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर की टीम ने भंडाफोड़ करते हुए आरोपी अजय उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय उर्फ मोनू, स्क्रिन लेमोगोउन और हैम्फरी का नाम शामिल है। आरोपी विदेशी नागरिक को रेंट पर मकान तथा गाइड करने का काम करता है। आरोपी अजय फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी के घर से थाना बीपीटीपी के अवैध आधार कार्ड बनाने के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2000 नगद एक नकली आधार कार्ड एक आधार कार्ड सलिप बरामद की गई है। आरोपी अजय से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विदेशी लोगों के लिए रेंट पर मकान दिलाने वह गाइड करने का काम करता है। आरोपी ने पैसे के लालच में आकर फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए आरोपी राहुल से संपर्क किया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व अन्य दो नाइजीरियन आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
नाइजीरियन व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भड़ाफोड़
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

