फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल टीम ने डिजिटल ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए सज्जन दान चारण (30) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस मामले में 60 लाख 15 हजार रुपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 27 नवंबर 2024 को धीरज नगर निवासी एक व्यक्ति को फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया।
बाद में बताया गया कि उसके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और अश्लील मैसेज भेजने में हो रहा है। उसे मुंबई क्राइम ब्रांच का फोन दिया गया और बताया गया कि वह 300 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी है।
कथित जांच अधिकारियों ने उसके बैंक खाते और आईडी कार्ड की ऑनलाइन मांग की और कहा कि जांच पूरी होने तक उसे सीबीआई की कस्टडी में रहना होगा। इस डर से शिकायतकर्ता से आरटीजीएस के जरिए 60 लाख 15 हजार रुपये ठगे गए।साइबर थाना सेंट्रल की जांच में पता चला कि सज्जन दान चारण ने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था।
वह छठवीं पास है और टैक्सी चलाने का काम करता है। आरोपी के खाते में भी ठगी की तीन लाख रुपये की राशि आई थी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

