वर्ष 2008 में शराब पीकर कर दी थी अपने ही दोस्त की हत्या
फरीदाबाद। वर्ष 2008 में शरा के नशे में धुत होकर स्पीकर पर गाना चलाने की बात को लेकर हुए झगड़े में अपने ही दोस्त की हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस चौकी बल्लभगढ़ बस स्टैंड की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी हत्या के मुकदमे में 10 साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अजीत उर्फ सोनू है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जिसमें आरोपी ने शराब पीकर अपने ही एक साथी की हत्या कर दी थी। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार वर्ष 2008 में आरोपी सोनू अपनी तीन साथियों मोहन राजू तथा सुनील के साथ थाना सिटी बल्लबगढ़ एरिया में स्थित अपने मकान में मौजूद था जहां इन्होंने शराब पीकर स्पीकर पर गाने बजाए और नशे में धुत होने के पश्चात गाना बदलने की किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया जिसमें आरोपी ने अपने साथियों मोहन और राजू के साथ मिलकर अपने दोस्त सुनील की हत्या कर दी थी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु कुछ समय पश्चात आरोपी राजू और सोनू जमानत पर बाहर आ गए और वापिस नहीं गए। बहुत समय तक जब आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुए तो न्यायालय द्वारा इनकी गिरफ्तारी के ऑर्डर जारी किए गए जिसके पश्चात इस मामले में आरोपी राजू को क्राइम ब्रांच बॉर्डर द्वारा करीब 10 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सोनू त्रिखा कॉलोनी में नाम बदलकर फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर रहा था जिसे पुलिस चौकी बस स्टैंड प्रभारी उमेश की टीम ने गुप्त सूत्रों के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करके दोबारा जेल भेज दिया गया है।
हत्या के मामले में दस सालों से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

