पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल /एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड द्वारा इमरजेंसी रेस्पोंस सर्विस के तहत पलवल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए 5 एम्बुलेंस आमजन की सेवा के लिए समर्पित की गई। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने सोमवार को एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.ब्रहमदीप भी मौजूद थे। उपायुक्त कृष्णकुमार ने कहा कि एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा से पलवल जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को कम समय में अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा। इस एम्बुलेंस सेवा से हेल्थ सेक्टर में काफी सुधार होगा। कैसुअलटी में काफी कमी आएगी। यह एम्बुलेंस सेवा सभी मरीजों के लिए निशुल्क है। इस आपातकालीन सेवा को एक अनुकूलित सॉफ्टवेयर और जीपीएस तकनीक की मदद से नियंत्रित किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ.ब्रहमदीप सिहं ने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा उपचार की कमी के कारण अस्पताल में प्रवेश के पहले घंटे के दौरान 80 फीसदी मौतें होती है। अगर इस समय इलाज मिल जाए तो 80 फीसदी लोगों की जान बचाई जा सकती है। एसीई इरमजेंसी सर्विस एक आपातकालीन सेवा है जो ऐसे ही मरीजों के लिए है, जिनकी मृत्यु दुर्घटना के एक घंटे के भीतर में हो जाती है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस है। इसमें वेंटिलेटर,पल्स आक्सीमीटर,सक्षन मशीन,स्पाइन बोर्ड,स्पलिंट मॉनिटर और आपातकालीन दवाऐं उपलब्ध होंगी। साथ ही पीडि़त की देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया गया है। एम्बुलेंस घायलों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाएगी। इससे उनकी जान बचाई जा सकेगी। यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है। एम्बुलेंस के लिए 18001800009 पर फोन करें। कॉल प्राप्त होने पर एम्बुलेंस का औसत प्रतिक्रिया समय शहरी क्षेत्र के लिए 8 से 10 मिनिट और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 14 से 16 मिनिट होगा।
नागरिकों की सेवा हेतु एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड द्वारा 5 एंबुलेंस समर्पित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

