CM flying (मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ) फरीदाबाद द्वारा बिना बिजली विभाग की अनुमति के लगाए गए कृषि ट्यूबवैलो के सम्बंध में कार्यवाही

CM flying (मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ) फरीदाबाद द्वारा बिना बिजली विभाग की अनुमति के लगाए गए कृषि ट्यूबवैलो के सम्बंध में कार्यवाही
CM flying (मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ) फरीदाबाद द्वारा बिना बिजली विभाग की अनुमति के लगाए गए कृषि ट्यूबवैलो के सम्बंध में कार्यवाही

Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर ट्यूबवेल गांव दीघोट के क्षेत्र में तथा दो ट्यूबेल गांव रुंधी के रकबा में चेकिंग के दौरान अवैध रूप से लगे पाए गए हैं। जिस सम्बध में बिजली विभाग द्वारा रिकॉर्ड चैक किया गया। लेकिन चैक किये गए तीनों ट्यूबवैल का कोई रिकार्ड बिजली विभाग में नही मिला। बिना एस्टिमेट कोस्ट जमा कराए, सरकारी सामान जैसे खंबे, तार और ट्रांसफार्मर आदि का उपयोग करते हुए अवैध बिजली कनेक्शन लगाने पाए गए हैं। पूछताछ के दौरान मौखिक तौर पर यह भी बतलाया गया है कि इन कनेक्शन को लगवाने में ठेकेदार द्वारा ढाई लाख रुपये किसानों से लिये गए हैं।
इस सम्बंध में SE बिजली बोर्ड पलवल द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी तथ्यों के लिए व अवैध ट्यूबवैल कनेक्शन करने व करवाने वालो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। जो सभी तथ्यों को मध्यनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करंगे व उसके उपरांत आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video