फरीदाबाद, 08 सितम्बर। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली प्लेटफार्म प्रणाली पर अब टेब के जरिये करवाई जा पढ़ाई पर इंगलिश, हिंदी और सामाजिक विज्ञान पर फोकस किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह जिला के टीचर्स प्रदेश में पांचवी पोजीशन पर थे, अब काफी सुधार आया है। वहीं टीचर्स और स्टूडेंट्स को ई- अधिगम पर रजिस्टर करने के लिए रोज़ कम से कम एक डेलीबेसिज पर कम से कम एक घंटा टेबलेट्स को यूज़ करना होगा। इसके अलावा नए विषय मैथ और साइंस को भी जोड़ा जाएगा। एडीसी ने कहा कि विद्यार्थियों को नई तकनीकों के इस्तेमाल के लिए समर्थ बनाना ई-अधिगम का मुख्य उद्देश्य है।
विद्यार्थियों व अध्यापकों में टैबलेट का प्रयोग व उस पर काम करने की बेहतर रुचि पैदा करने के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है। जिसमें टैबलेट पर काम करने वाले छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा इनाम और कमजोर प्रफोरमेंस के टीचर के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

