फरीदाबाद, 02 अगस्त  (हरपाल सिंह यादव )। अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द शर्मा ने एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद और औद्योगिक संगठनों तथा आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ  मेरी माटी मेरा देश के जन जागरूक कार्यक्रमों को शहरी  क्षेत्रों में बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की। एडीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में एमसीएफ व एसडीएम कार्यालय  के अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल करके बनाए आम जन को भागीदार बनाना सुनिश्चित करें।
एडीसी आनन्द शर्मा  आज वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में एमसीएफ व एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों और औद्योगिक संगठनों तथा आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के संग  बैठक करके मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा कर रहे थे। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शहरी क्षेत्रों में जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
 
					
 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		