मानव धर्मार्थ डिस्पेंसरी में पुन: हुई एलोपैथिक चिकित्सीय सेवाएं शुरू

फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र अफॉर्डेबल हॉस्पिटल सेक्टर-8 के सहयोग से अपने कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में संचालित मानव धर्मार्थ डिस्पेंसरी में पुन: एलोपैथिक चिकित्सीय सेवाएं शुरू की हैं। यहां पर होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा पहले से ही चल रही है। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि मानव भवन में पिछले 15 साल से एलोपैथिक चिकित्सीय सुविधा संचालित थी लेकिन कोरोना काल में वह बंद हो गई। उसके बाद समाजसेवा के रूप में एमबीबीएस डॉक्टर की सेवाएं ना मिलने से यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका। अब डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र अफॉर्डेबल हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रोजेक्ट राजकुमार अग्रवाल के सहयोग से हॉस्पिटल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मधुरिमा गुप्ता एमबीबीएस डीजीओ पीजीडीएचएम ने मानव चैरिटेबल डिस्पेंसरी में एलोपैथिक चिकित्सीय सेवाएं देनी शुरू की हैं। शनिवार को सीनियर सिटीजन मदनलाल मोदी, जसवंत सिंह, गोविंद वर्मा, ज्ञानदेव वत्स, भीम सिंह, हरेराम शर्मा आदि ने डॉक्टर से अपना इलाज कराया। सभी की शुगर बीपी की जांच की गई। यह सुविधा प्रत्येक शनिवार को सुबह 11 से 12 रहेगी। 10 प्रतिदिन के हिसाब से चिकित्सीय परामर्श व दवाइयां प्रदान की जाएंगी। शुगर, बीपी जांच की भी सुविधा रहेगी। समिति ने सभी से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।