पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र )/ मुकेश बघेल : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार जनसेवा की भावना से कार्य कर जरूरतमंद लोगों की आर्थिक समृद्धि में सहायक बन रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत परिवार पहचान-पत्र से चिह्निïत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में कवर करते हुए स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय में हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम पलवल की ओर से चेक वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के माध्यम से लाभांवित पात्र 7 लाभार्थियों को 5 लाख रुपए की धनराशि के चैक वितरित किए।
उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर आमजन को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ते हुए आर्थिक सहयोग सरकार की ओर से दिया जा रहा है। आत्मनिर्भरता के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम के जिला प्रबंधक राजपाल गौरा ने बताया कि निगम की ओर से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 7 लाभार्थियों को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है, जिनमें से 3 पिछड़ा वर्ग से अल्पसंख्यक के दो तथा दो दिव्यांगजन शामिल हैं। पिछडा वर्ग के किशनचंद मीणा को एक लाख, राजकुमार व राजवीर को 50-50 हजार रुपए के चैक वितरित किए। इसी प्रकार अल्पसंख्यक से मोहब्बत व ईरसाद को एक-एक लाख रुपए तथा दिव्यांग में हवलदीन व राजबाला को 50-50 हजार रुपए के चैक दिए गए। इस अवसर पर परियोजना सहायक बलराम शर्मा, सूचना सहायक प्रमोद व फतेह सिंह मौजूद रहे।

