फरीदाबाद: भाजपा विधि विभाग हरियाणा प्रदेश के संयोजक अतर सिंह एडवोकेट ने अपनी टीम के अश्विनी फोगाट,सुभाष के साथ लायर लॉयर्स चैंबर्स सेक्टर 12 फरीदाबाद में मीटिंग आयोजित की गई। जिला संयोजक के रूप में प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट को विधि विभाग की जिम्मेदारी दी और साथ ही पलवल से जिला संयोजक रूप में ओमप्रकाश शर्मा एडवोकेट को पलवल की जिम्मेदारी दी। प्रदेश की टीम के लिए इंजिनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट व भीम सैन पुजारी एडवोकेट प्रदेश को प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया। प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट नै शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश प्रमुख को आश्वासन दिया कि वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे इस मौके पर। प्रकाशवीर नागर, प्रदीप अवस्थी, डा शरद गौतम, भरत पुजारी, विजय पुजारी, आशा अरोड़ा, रिंकी रावत, विजय यादव,कुलदीप जोशी,होती लाल डागर अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।
भाजपा विधि विभाग के फरीदाबाद,पलवल के संयोजक की घोषणा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

