मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा नवजात शिशु को बेचने वाले एक अन्य गिरोह का भंडाफोड़

Deepak Sharma

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा नवजात शिशु को बेचने वाले एक अन्य गिरोह का भंडाफोड़

दिनांक 08.09.2022 की रात मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ह. फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक गिरोह नवजात शिशु को बेचने के लिए बदरपुर बॉर्डर आएगा। इस सम्बंध में गिरोह के सदस्यों से बच्चा लेने के लिए मुखबर खास के माध्यम से दम्पति के तौर पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद से SI सतबीर सिंह व CID की L/ASI राजेश कुमारी की बातचीत शुरू हुई। जिन्होंने 4 लाख 50 हजार रुपये में बच्चा बेचने का सौदा तय कर लिया। इस सूचना के सम्बंध में तुरंत रेड करके गिरोह को काबू करने के लिए श्री सुनील यादव सदस्य बाल कल्याण समिति फरीदाबाद को सूचित किया गया आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रेडिंग पार्टी तैयार की व SI सतबीर सिंह व LASI राजेश कुमारी को 500/500 रुपये के चूर्ण लेबल लिखे खिलौना नोटों की गड्डियों को कागज के लिफाफे में देते हुए हिदायत दी कि पहले गिरोह से बच्चा लेकर मांगी गई राशि को देना व रेडिंग पार्टी को इशारा करें।
इस सम्बंध में योजना अनुसार SI सतबीर सिंह व LASI राजेश कुमारी मुकर्रर स्थान पर एक होटल पर पहुंचे तथा एक महिला से मुलाकात की जिसने माहौल सुरक्षित देख कर कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों को बच्चा लेकर आने को कहा। कुछ समय बाद ही दो महिलाएं मात्र 9 दिन की एक नवजात बालिका को साथ लेकर आई व LASI राजेश कुमारी की गोद मे बच्चा देने के बाद SI सतबीर ने मुंह मीठा कराकर लिफाफे में रखे नोट एक महिला को दिये व मुक़र्रर इशारा किया, जिस पर रेडिंग पार्टी द्वारा मौका पर ही बच्चा गिरोह को काबू कर लिया। नाम पता पूछने पर एक महिला ने अपना नाम मीनू पत्नी जगमोहन निवासी उत्तम नगर दिल्ली, (जो मेडिसियन बाबा नामक NGO चलाने वाले एक व्यक्ति की पुत्र वधु है) दूसरी महिला ने अनिता पत्नी अशोक निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली ( जो रिश्ते में मीनू की ननद है) बतलाया व पूछताछ पर यह भी बतलाया कि उनका एक साथी पैसों को इंतजार कर रहा है, जो कुछ ही दूरी पर ही खड़ा हुआ है। जिस पर उनकी निशानदेही पर एक शख्स को काबू किया गया जिसने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी महेंद्रा पार्क दिल्ली स्थाई निवासी सहारनपुर बतलाया। आरोपियों ने पूछताछ पर बतलाया की उन्होंने करनाल जिले की एक निर्धन महिला से उसकी 9 दिन की नवजात शिशु (लड़की) की अच्छी परवरिश का बहाना बनाकर उसे से बहला फुसलाकर बच्चा लेकर बेचने के लिए आज यहाँ आये हैं। जिनके द्वारा बच्चे को उसकी माँ से अलग करके अपराध करने पर श्री सुनील यादव सदस्य बाल कल्याण समिति बाल भवन फरीदाबाद की शिकायत पर आरोपी दीपक, मीनू व अनिता के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अभियोग अंकित किया जा रहा है।

Leave a Comment