शपथ पत्र जमा न करने वाले स्कूलों पर हो उचित कार्यवाही : कैलाश शर्मा

Deepak Sharma

Updated on:

Faridabad/Atulya Loktantra : प्राइवेट स्कूलों ने जमा नहीं कराया शपथ पत्र मंच ने दोषी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की| जिला शिक्षा अधिकारी ने 26 अप्रैल को फरीदाबाद के 550 सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड के प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को पत्र लिखकर सीबीएसई, शिक्षा नियमावली, हुडा विभाग के सभी नियम कानूनों का पालन करने का शपथ पत्र 1 हफ्ते के अंदर जमा कराने को कहा था| हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने आरटीआई के द्वारा पता लगाया है कि अभी तक सिर्फ 33 स्कूलों ने शपथ पत्र जमा कराया है.

517 स्कूलों ने अभी तक शपथ पत्र जमा नहीं कराया है| मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जिन स्कूल प्रबंधकों ने शपथ पत्र जमा नहीं कराया है उनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या उचित कार्रवाई की है उसकी जानकारी मांगी है|

कैलाश शर्मा ने बताया कि मंच द्वारा मुख्यमंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा को भेजे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों से नियमों का पालन करने का शपथ पत्र जमा कराने को कहा था| जिसकी पालना में जिला शिक्षा अधिकारी ने फरीदाबाद के सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को पत्र लिखकर 1 हफ्ते के अंदर शपथ पत्र जमा कराने को कहा था| लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने पत्र को गंभीरता से नहीं लिया है और वे सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके पहले की तरह ही छात्र व अभिभावकों के साथ मनमानी कर रहे हैं| मंच ने अपने पत्र की प्रति अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा व महानिदेशक शिक्षा निदेशालय पंचकूला को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी है|

Leave a Comment