फरीदाबाद : इन्डस-टेक एक्सपो के समापन समारोह में मैन्युफैकचरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान सुखदेव सिंह ने एक्सपो का अवलोकन किया। सुखदेव सिंह ने सभी स्टाल्स पर अपने मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद डेलिगेशन के साथ विजिट किया। इस अवसर पर सुखदेव सिंह ने कहा कि इन्डस-टेक एक्सपो में एमएएफ मेंबर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उन्होनें कहा कि यहाँ 350 से अधिक उद्योगों के स्टॉल लगे है जिसमें एमएएफ की हिस्सेदारी काबिले तारीफ रही। उन्होनें कहा कि प्रतिदिन लगभग पंद्रह से बीस हजार विजिटर्स विजिट के लिए आए और उन्होनें नई नई टेक्रालिजी देखकर अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए खासी दिलचस्पी दिखाई। मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव रमणीक प्रभाकर ने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ये प्रतिवर्ष द्रोणाचार्य इवेंट द्वारा आयोजित किया जाता है और प्रतिवर्ष पहले से भी बेहतर होता है। पिछले दो वर्ष कोविड-19 की वजह से नही लग पाया। उन्होनें कहा कि प्रतिवर्ष उद्योगों को करोड़ो का बिजनेस यहाँ से मिलता है। इस वर्ष भी लगभग 200 करोड़ का बिजनेस हुआ। रमणीक प्रभाकर ने कहा कि हमारी एसोसिएशन एमएएफ से लगभग 40 प्रतिशत स्टाल्स हमारे एसोसिएशन के मेंबर्स के थे। एमएएफ की तरफ से जीएसटी पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवदीप चावला जी,संरक्षक, एम.ए. एफ,शम्मी कपूर जी, प्रदीप मोहन्ती जी, एच के बत्रा जी, तेजीश प्रभाकर जी, जगदीश शर्मा जी, सुनील सचदेवा जी, नरेश वर्मा जी, ऋषि त्यागी जी, कोषाध्यक्ष, एम.ए . एफ आदि सम्मलित थे।
एक्सपो के समापन पर मैन्युफैकचरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान सुखदेव सिंह ने अवलोकन किया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

