युवा दिवस पर साइकिल रैली निकाल किया जागरूक

Faridabad/Atulya Loktantra News: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

प्राचार्य, रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज युवा दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने के साथ साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को डिप्टी सीएमओ डॉक्टर शीला भगत और प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में प्राध्यापिका जसनीत कौर, मोनिका, संजय मिश्रा, शिवम वाधवा, सुंदर लाल, सूबे सिंह और स्वास्थ्य विभाग से प्रीति गहलोत और काउसलर नागर तथा उन की सम्पूर्ण टीम शामिल रही।

आज छात्राओं मधु, नूरी, मंजू और माया को डिप्टी सीएमओ , प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा और विद्यालय प्रबंधन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली में प्रतिभागिता करने वाली सभी 52 छात्राओं को रिफ्रेशमेंट दिया गया। प्राचार्य ने डॉक्टर शीला भगत और उन की टीम का आभार व्यक्त करते हुए युवा दिवस पर सभी से स्वस्थ रहने की अपील की।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video