B.K. अस्पताल में खडी कार में अचानक लगी आग

Deepak Sharma

Updated on:

Faridabad/Atulya Loktantra : बी के अस्पताल में खडी कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। आग लगते देख अस्पताल फायर स्टाफकर्मी और बी के चौकी पर तैनात एएसआई सुभाष चंद व सुरेन्द्र सोनी तथा दूसरे लोगों ने पानी, मिट्टी व फायर सिलेन्डरों की मदद से तुरन्त आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।

सूचना मिलने पर पंहुची फायर बिग्रेड, लेकिन तब तक आग पर काबू हो गया था। आग लगने का कारण तारों का शाट-सर्किट बताया गया है।

Leave a Comment