फरीदाबाद। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों पर धरना पर बैठे अनशनकारी बाबा रामकेवल ने आज अपने साथियों के साथ प्याली चौक पर बूट पॉलिस कर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि इस खूनी सडक़ निर्माण में आ रही बाधाओं को निगम प्रशासन जल्द से जल्द समाप्त कर इसका निर्माण शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस सडक़ को बनाने के लिए दिलचस्पी दिखाएं या फिर बिल्कुल मना कर दें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में सामूहिक रूप से भिक्षा मांग थी तथा आज बूट पॉलिस कर निगम के प्रति विरोध रोष जताया है। इस अवसर पर संस्कार फाउण्डेशन की अध्यक्षा परमिता चौधरी, एनआईटी बस अड्डे स्थित काली मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू, इंटेक नेता नरेश वैष्णव, प्रमोद भड़ाना, राजू बैंसला, हरजिन्दर भड़ाना, सरदार प्रीतपाल सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार खरवार, कुलदीप सिंह, समाजसेवी सतीश चोपड़ा, सरदार अवतार सिंह, सरदार मंजीत सिंह, साहिल मग्गू, गौरव सहित अनेकों युवा मौजूद थे।
बाबा रामकेवल ने बूट पॉलिस कर सडक़ बनाने की मांग की
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

