15 दिनों में सडक़ की एक लाईन जनता के लिए होगी शुरू
फरीदाबाद, 28 अप्रैल। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण के एक साल में भी पूरा न होने पर आज अनशनकारी बाबा राम केवल ने प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के भाई पं. टिपरचंद शर्मा व नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव से उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात। इस दौरान अनशनकारी बाबा राम केवल ने बताया कि बहुचर्चित प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण का एक वर्ष पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक यह 1.1 किलोमीटर की सडक़ पूर्ण नहीं हुई है। जिस पर नगर निगम आयुक्त ने एक्सईएन पद्मभूषण से बात की। एक्सईएन पद्मभूषण ने बताया कि अभी ईद की वजह से लेबर ठेकेदार को नहीं मिल पा रही है। ईद पर्व के तुरन्त बाद 15 दिनों के अंदर ठेकेदार एक तरह की सडक़ को जनता के लिए पूरा कम्पलीट कर जनता को समर्पित कर देगा तथा आगामी एक माह के अंदर दूसरी तरफ की भी सडक़ को पूरा कर देगा।
प्याली-हाईवेयर सडक़ निर्माण को लेकर बाबा रामकेवल ने परिवहन मंत्री के भाई व निगमायुक्त से मुलाकात की
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

