बल्लभगढ़। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं.मूलचंद शर्मा ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी है। इन योजनाओं के तहत बल्लभगढ़ में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने और हरित क्षेत्र विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया है। विधायक शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ में चार बड़े पानी के ट्यूबवेल लगाए जाएंगे तथा अग्रसेन बूस्टर तक नई पानी की लाइन डाली जाएगी। इसके साथ ही मिल्क प्लांट रोड बूस्टिंग स्टेशन पर एक बड़े पार्क का निर्माण किया जाएगा, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस पार्क से सेक्टर-2, आर्य नगर सहित आसपास की कई कॉलोनियों के लोग लाभान्वित होंगे और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण में सैर व व्यायाम कर सकेंगे।
मूलचंद शर्मा ने बताया कि दाना पानी पार्क, सेक्टर-3 के पास चार बड़े ट्यूबवेल लगाए जाएंगे तथा अग्रसेन बूस्टिंग स्टेशन से चावला कॉलोनी तक पानी पहुंचाने के लिए नई लाइन डाली जाएगी जिस पर लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत आयेगी। इस योजना से भगत सिंह कॉलोनी, पूर्वी चावला कॉलोनी, चावला कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों को भरपूर पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद महेश गोयल, पार्षद पवन यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी और विभिन्न कॉलोनियों और सेक्टरों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और इसे बल्लभगढ़ के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बल्लभगढ़ को 2 करोड़ 62 लाख की सौगात, पानी और हरियाली से बदलेगी तस्वीर: मूलचंद शर्मा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

