फरीदाबाद, 08 सितम्बर। गांव साहुपुरा विधानसभा पृथ्ला श्री सिद्ध मन्दिर मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व्यास श्रद्धेय विजय शास्त्री जी व भागवत पूजन तथा महन्त बाबा शान्तिदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा श्रीमद्भागवत कथा अमृत रसपान है श्रीमद्भागवत श्रवण करने से जीवन सुखमय होता है जीव मोक्ष प्राप्त कर प्रभु की शरणागत हो जाता प्रत्येक सनातनी को श्रीमद्भागवत श्रवण करनी चाहिए मेरा भी सौभाग्य प्रति वर्ष मुझे इस मन्दिर मे कथा श्रवण करने व आशिर्वाद का मौका मिलता है इस अवसर पर महन्त शान्तिदास पं अमरा सरपंच पं बंटी भारद्वाज पं तेजपाल भारद्वाज पं ललित आजाद पं लक्ष्मण भारद्वाज पं दीपक भारद्वाज पं अमित भारद्वाज पं रमन भारद्वाज पं प्रह्लाद भगत जी पं मोहित पं रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
अमृत है भागवत कथा : पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

