प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 42वें दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। काशी से लौटते समय पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। एक युवक पीएम के काफिले के आगे कूद गया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक भाजपा का कार्यकर्ता है और पीएम से मिलना चाहता था।
वहीं, अपने 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की।