फरीदाबाद, 04 सितम्बर। ओल्ड फरीदाबाद की भूड कालोनी में स्थानीय निवासियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने श्री सिंगला को बताया कि उनके यहां ओवरफ्लो सीवरेज, पीने के पानी, टूटी सडक़ों के अलावा प्रापर्टी आईडी बनवाने मेें दिक्कत के अलावा फैमिली आईडी में करेक्शन करवाने में भी लोगों को इधर-उधर भागना पड़ रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि केेंद्र व प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार ने लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया, आज हालात यह हो गए है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं तो उपलब्ध हो नहीं रही, ऊपर से महंगाई ने लोगों के समक्ष दो जून की रोटी की समस्या पैदा कर दी, लोग जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहे है, आज दुकानदार, व्यापारी, उद्योगपति सभी सरकार की कारगुजारियों से परेशान है। श्री सिंगला ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से देश व हरियाणा में भाजपा सरकार को चुना था, आज लोग इस सरकार को कोस रहे है और इससे मुक्ति पाना चाहते है।

