विघ विभाग की घोषणा लायर्स चैम्बर्स सैक्टर 12, फरीदाबाद में भाजपा जिला विधि विषयक विभाग की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अतर सिह पंवार,प्रदेश महामंत्री अश्विनी फोगाट,मीडिया,सुभाष ने जिला संयोजक प्रदीप शांडिल्य के साथ मिलकर कार्यकारिणी की घोषणा कर हौसला अफ़ज़ाई की। प्रदेश संयोजन ने अपने उदभोधन में कहा कि विधि विभाग समय-समय पर जिला न्यायालय परिसर फरीदाबाद मे न्याय संवाद हेतू हैल्प डैक्स लगायेगा।
इस मौका पर जिला फरीदाबाद भाजपा अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल व विधि प्रयोजक भाजपा के प्रदेश संयोजक गोपाल शर्मा ने अपने उदबोधन के माध्यम से कहा कि देश के यशसवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस से पूरे जिले में एक सेवा पखवाड़े कार्यकम आयोजित किया जायेगा। इस अफसर जिला भाजपा कार्यालय अटल स्थल पर दिनांक 17.09.2025 को एक रक्तदान शिविर व हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा पंकज पूजन रामपाल ने जिला न्यायालय फरीदाबाद के सभी वकील साथीयों से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जिला भाजपा कार्यालय मे दिनांक 17.09.2025 को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ,प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तराम शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल प्रकाश नागर एडवोकेट ने कहा कि विधि विभाग से जुडे वकील साथी अपना योगदान बढ चढ कर देंगें। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला संयोजक विधि विभाग के प्रदीप शांडिल्य ने कहा कि गरीब कमजोर व असहाय लोगो के लिए हर प्रकार से सहायता करने का काम करेगे। इस मौका पर प्रदेश सचिव इंजीनियर अनूप, विधि विभाग सदस्य,भीमसेन पुजारी प्रदेश , शरद गौतम ,जिला महासचिव, भारत पुजारी जिला सचिव, सुषमा अधाना, वंदना, रेनू सिंह, जगदीश रावत, आत्म प्रकाश सेतिया, सतवीर शर्मा, उमा सिंह, विपिन यादव,कुलदीप जोशी,विजय यादव,कमल झा ,सहित अन्य वकील साथी मौजूद थे।

