फरीदाबाद, 24 सितम्बर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के सभी शक्तिकेंद्रों और बूथों पर फरीदाबाद की जनता के साथ सुना । फरीदाबाद विधानसभा के सैक्टर-15 सामुदायिक भवन में आयोजित “मन की बात कार्यक्रम” में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री, आदरणीय तरुण चुग, फरीदाबाद से विधायक नरेन्द्र गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और राष्ट्रीय महामंत्री भाजयुमो रोहित चहल, जिला विस्तारक मनजीत सिंह जांगड़ा, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, मंडल महामंत्री संदीप बंसल, सुरेन्द्र सांगा, शक्तिकेंद्र प्रमुख नीरज चावला और सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बहुत उत्साह से मन की बात कार्यक्रम को सुना और उन्होंने कहा कि मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के लिए जनता में विशेष उत्साह रहता है और हर महीने आखिरी रविवार को देश की जनता बड़े चाव से मोदी की मन की बात को सुनती है । मोदी के मन से निकली बात सीधी जनता के मन तक पहुंचती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता मोदी से सीधा जुडाव महसूस करती है। आज हर भारतवासी गर्व के साथ कहता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं।

