भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं को गिरफ्तार करे भाजपा : महेन्द्र चौधरी

भाजपा-जजपा मिलकर प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं : धर्मबीर भडाना
फरीदाबाद, 6 जुलाई : फार्मेसी के चेयरमैन धनेश अदलखा फरीदाबाद सहित अन्य शहरों से पैसे उगाहकर सीएम तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी की संगठित लूट का हिस्सा हैं धनेश अदलखा। इसलिए वह महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग तक में शामिल होने पहुंच जाता है। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को बडख़ल-गुडग़ांव रोड स्थित जिला कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहे। आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर इसको सहन नहीं करेगी और इनके खिलाफ सडक़ों पर उतरेगी। इसी के तहत बुधवार 6 जुलाई को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। महेन्द्र चौधरी ने बताया कि धनेश अदलखा के तार सीधे मुख्यमंत्री से जुड़े हुए हैं और हमें उम्मीद नहीं है उनका कोई बाल बांका बिगाड़ सकता है। धनेश अदलखा भाजपा का ही एक दलाल है, जो मोटा पैसा उगाहकर सरकार को दे रहा है। आज भ्रष्टाचार से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब प्रदेश की जनता अवश्य देगी। सह प्रभारी ने कहा कि अभी जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, मगर भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज देश के भ्रष्टतम प्रदेशों में शुमार है। यहां तक कि इस मामले में शामिल आईएएस अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए सरकार परमिशन नहीं दे रही है, तो समझ सकते हैं कि प्रदेश का मुखिया इस घोटाले का मास्टर माइंड है। जिस प्रकार अंग्रेजों ने 1857 में भारत को विभाजन करने की नीति पर काम किया, उसी पर भाजपा काम कर रही है और देश को विभाजित करने का काम किया जा रहा है। महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आम जनता के पैसे को भाजपा विधायकों को खरीदने पर लुटा रही है। इनकी सिर्फ एक ही नीति है, किसी भी प्रकार सत्ता हासिल करना और इसके लिए आम जनता के पैसे को विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगा रहे हैं। प्रैसवार्ता में उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ से अधिक के घोटाले में शामिल विधायक एवं मंत्री तथा आईएएस अधिकारियों के नाम उजागर करे सरकार और नगर निगम फाइनेंस कमेटी में शामिल मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर सहित मास्टर माइंड धनेश अदलखा पर कार्यवाही को लेकर आम आदमी पार्टी बुधवार प्रात: 10.00 बजे नगर निगम कार्यालय से नीलम चौक तक पैदल मार्च निकालते हुए वापिस आएगी और नगर निगम आयुक्त का घेराव करेगी। इस मौके पर महेन्द्र चौधरी ने वार्ड नं. 18 से चुनाव लड़ चुके लखबीर सिंह लक्खा को अपने साथियों के साथ जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, महासचिव भीम यादव, महिला जोन अध्यक्ष मंजु गुप्ता, राकेश भड़ाना, प्रवेश मेहता, हितेश पाल्टा, चंचल तंवर, गोविन्दा एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में पटका एवं टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया। लखबीर सिंह लक्खा के साथ ठाकुर मुकेश कुमार, हरभजन सिंह, अनिल बैसला, विनोद रामदेव, विमल कुमार, भगत सिंह, राकेश ठाकुर, मुकेश कला, राजेश कुमार, बेगराज तंवर, सोनू ठाकुर, फरहान, पूरण ठाकुर एवं रामवीर ठाकुर पार्टी में शामिल हुए।
Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video