भाजपा हरियाणा प्रदेश की बैठक कार्यालय मंगल कमल रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश प्रमुख अतर सिंह पवार एडवोकेट प्रदेश स्तरीय नेताओं ने प्रदेश के विधि विभाग कि कार्यकारिणी की घोषणा की। इस मौके पर लॉयर्स चैंबर सेक्टर 12 में बैठक कर नवनियुक्त प्रदेश सचिव विधि विभाग के इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट का गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहाँ की अपनी इस ज़िम्मेदारी के बड़ी खूबी से निभाएंगे। और इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।अपनी इस नियुक्ति पर इंजीनियर अनूप वशिष्ठ ने विधि विभाग के शीर्ष नेतृत्व वा प्रदेश प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त किया । और संकल्प दोहराया कि वे इस जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा वा ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे र। इस मौके पर जिला संयोजक फरीदाबाद प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भीम सैन पुजारी ने कहा कि विधि विभाग में युवाओं की भागेदारी को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास रथ रहेंगे ।
इस अवसर पर वशिष्ठ ने कहा कि वे लगातार विधि विभाग के सौजन्य से सम्पूर्ण परदेश के युवाओं में जागृति लाने व पार्टी से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयास रथ रहेंगे । इससे पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ किसान मोर्चा की जिम्मेदारियो को निभा चुके हैं। इस मौके पर अनेक प्रमुख अधिवक्ता श्री आर एस नागर , शिवदत्त वशिष्ठ , ओ पी यादव , सतवीर शर्मा , सी पी पाराशर , डॉक्टर शरद शर्मा , सतीश चौहान , रविन्द्र अधना , संजय दिक्षित , आतम प्रकाश सेतिया , सर्वेश कौशिक , अमित शर्मा, जितेंद्र शर्मा , कमल दलाल , प्रदीप सिद्धू , आफाक खान , प्रदीप अवस्थी , धीरज राय , सुरेश शर्मा , हर्ष वशिष्ठ , धर्मेंद्र कौशिक , प्रेमचंद सैनी , अनिल तोमर , बी डी कौशिक , श्री मति सुषमा अधाना , श्री मति नंदनी तोमर , नंदनी शर्मा ,आदि मौजूद थे।

