Faridabad / ब्लॉक डी 2, सेक्टरः-10, फरीदाबाद मे हरियाणा सरकार मे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का उद्योगपति वा समाज सेवी विरेन्द्र शर्मा के निवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक के सैकडो लोगो ने एकत्रित होकर मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक डीटू के प्रधान जगजीत सिंह नैन व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने ब्लॉक की तरफ से ब्लॉक मे विकास कार्य कराने के लिए मांग पत्र सौंपा,नैन ने कहा की कई वर्षों से सेक्टर 10 में हज़ारों झुग्गियाँ का अवैध क़ब्ज़ा है। जिससे सभी सेक्टर वासी व अन्य ब्लॉक के लोग बहुत परेशान है इन हज़ारों झुग्गियों को यहाँ से हटाने की भी माँग रखी गई,इसके अलावा ब्लॉक डीटू के समुदायिक भवन मे लाकिंग टाईलस व पूरे ब्लॉक की काफी वर्षो पहले लगी हुई घरो के सामने लगी लाकिंग टाईलस दबने से टेडी मेडी व टूट गई हे। इन मांगो को तुरन्त ही मंत्री ने गंभीरता से सुना और मान लिया और कहा कि इन दोनो कामो का कार्य ढाई महीने मे चालू करवा दिया जायेगा। ब्लॉक डीटू की ग्रीन बैल्ट मे घुमने के लिए ट्रैक व बैठने के लिए लोहे की कुर्सीया व्यायामशाला वा झूले का इन्तजाम भी जल्द करवा दिया जायेगा। इन सभी मांगो को माने जाने पर ब्लॉक डी वासियो ने खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि ब्लॉक वासी मेरे घर व परिवार जैसे सदस्य है।मंच संचालन ब्लॉक के महासचिव इन्जीनियर अनुप वश्ष्टि एडवोकेट ने किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बिसला, पार्षद मुकेश अग्रवाल,जी एल मितल,पी के मितल एडवोकेट,के.एल शर्मा, सुरेश कमबोज, रघुबीर शर्मा, दीपा शर्मा, सुरेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता,विक्रम पंचाल,कैलास शर्मा,किनसूक जैन, सीमा वशिष्ठ, भरतपाल भाटी,हर्ष वशिष्ठ ,नितिन वर्मा,कमल दलाल, जितेन्द्र शर्मा, सेवा राम डुल,पूनम शर्मा,नवीन गुप्ता एडवोकेट,देवराज चौहान,सैकडो लोग मौजूद थे।

